बुद्ध पूर्णिमा पर मांस विक्रय रहेगा प्रतिबंध, मांस विक्रय करते पाए जाने पर 5 हजार रूपये जुर्माना

राजनांदगांव – राज्य शासन के निर्देशानुसार बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 23 मई दिन गुरूवार को नगर निगम सीमाक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं मटन मार्केट पूर्णरूपेण बंद रहेंगे. नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग को उक्त दिवस पर पशुवध एवं विक्रय कार्य पूर्णरूप से प्रतिबंधित सुनिश्चित करने कहा है.
आयुक्त श्री गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग को उक्त दिवस पर मांस विक्रय करते पाये जाने पर मांस जप्त करने एवं संबंधित के विरूद्ध यथोचित कानूनी कार्यवाही करते हुये 5 हजार रूपये तक जुर्माना करने के निर्देश दिये है. उन्होंने समस्त स्वच्छता निरीक्षकों को उक्त दिवस को अपने अपने क्षेत्र में पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिये है.
