पत्नी के चरित्र पर शक, नशेड़ी पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट

रायपुर- राजधानी में नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी और बेटी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घात उतार दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी छोटी बेटी की विवाह को लेकर तनाव में था. साथ ही पत्नी के चरित्र पर शक को लेकर घर में आये दिन विवाद होते रहता था. आरोपी ने दोनों को मौत के घात उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम घेवरा का है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी योगेश वर्मा अपनी बड़ी बेटी के साथ ही छोटी बेटी की शादी करना चाहता था, बड़ी बेटी की शादी होने के बाद छोटी बेटी की विवाह का तनाव आरोपी को खाए जा रहा था. सोमवार को आरोपी ने छोटी बेटी की शादी तय नहीं होने की वजह अपनी पत्नी को मानते हुए विवाद किया. आरोपी आदतन नशेड़ी है. पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ते चला गया. आरोपी ने दोनों के साथ मारपीट की. इस दौरान नशेड़ी आरोपी ने घर में रखे कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी और बेटी के ऊपर हमला कर दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रावाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के भेजा गया. आरोपी योगेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद किया. आरोपी योगेश को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.
