
मजेदार खेलों के साथ समर कैम्प की शुरुआत
राजनांदगांव- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द, संकुल- भर्रेगाँव में 20 मई 2024 से समर कैम्प की शुरुआत की गई. पहले दिन बच्चों के साथ पालकों व शाला प्रबन्धन समिति के सदस्यों को भी समर कैम्प में आमंत्रित किया गया था, जिसमें सभी ने सहर्ष अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, साथ ही समर कैंप को बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बहुत लाभप्रद बताया. समर कैम्प के पहले दिन की शुरुआत पालकों, शिक्षकों व बच्चों ने मजेदार ‘रिंग गेम’ से की.
इस अवसर पर ग्राम सरपंच बुद्धेश्वर साहू, संस्था प्रमुख एस.के.सेवता, शाला प्रबन्धन समिति की अध्यक्ष ज्योति वैष्णव, उपाध्यक्ष हेमपुष्पा विश्वकर्मा, सदस्य रीना ठाकुर, पालक गजेन्द्र महार, सुनीता निषाद, पुनीता निषाद, शिक्षिका पुष्पलता देवांगन व बच्चे उपस्थित रहे.