रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी ने दाखिल किया नामांकन

कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. यूपी के रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में राहुल का नाम काफी अटकलों के बाद जारी किया गया. आज सुबह ही कांग्रेस के द्वारा अमेठी और रायबरेली के लिए सीटों की घोषणा की गई थी. राहुल गांधी ने दोपहर करीब सवा दो बजे कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन भरा. राहुल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी मौजूद रहे.
राहुल के सामने होंगे भाजपा उम्मीदवारा दिनेश प्रताप
हाई प्रोफाइल रायबरेली संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह लगातार दूसरी बार गांधी परिवार के सामने होंगे. राहुल गांधी के नामांकन के कुछ देर पहले ही दिनेश प्रताप सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया.
