सब्जी-भाजी बेचने जा रहे बाइक सवार को हाइवा ने मारी ठोकर, मौके पर मौत

बिलासपुर- जिले के तखतपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. युवक की मौत की खबर लगते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना तखतपुर नगर के मंडी चौक के पास की है. बाइक सवार युवक सब्जी-भाजी बेचने के लिए बाजार जा रहा था. इस दौरान हाईवा चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
