भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को चुनाव आयोग का नोटिस
कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे को चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आयोग ने सरोज पांडे को इस मामले में 29 अप्रैल को जवाब मांगा है. सहायक रिटर्निंग आफिसर ने नोटिस में पूछा है कि आध्यात्मिक प्रवचन को राजनीजिक प्रयोजनार्थ कार्य मानकर आयोजन एवं प्रचार-प्रसार में व्यय को आपकी राजनीतिक पार्टी के खर्च व्यय-लेखा में शामिल किये जाये और आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन माना जाए. दरअसल मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चिरमिरी गोदरी पारा स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में 26 अप्रैल को बाबा बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम आयोजित था. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय पूर्व क्रेदीय मंत्री रेणुका सिंह सहित भाजपा के बड़े नेता शामिल हुए थे.
कांग्रेस नेताओं ने की थी शिकायत
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने धीरेंद्र शास्त्री के राम कथा आयोजन के प्रचार प्रसार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे और छत्तीसगढ़ सरकार के अन्य मंत्रियों के फोटो लगाने के संबंध में लिखित शिकायत की थी. इस पर एक्शन लेते हुए निर्वाचन आयोग ने बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आयोग ने अपने नोटिस में लिखा है कि यह साफ तौर पर प्रतीत हो रहा है कि इस मामले में धार्मिक आयोजन का सहारा लेकर राजनीतिक हित करने का प्रयत्न किया गया है.