अलग अलग जगहों पर मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खिलाते 3 गिरफ्तार

रायपुर – टिकरापारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर मोबाईल से ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से तीन नग मोबाइल और 30 हजार रुपये जब्त किया है. आरेापियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में 7 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत लगातार अपराध क्रमांक 342/24, 343/24, 344/24 अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
टिकरापारा थाना पुलिस को सूचना मिली की थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग स्थान- सिमरन सिटी, तरूण बाजार, संतोषी नगर के पास क्रिकेट मैच पर आॅन लाईन सट्टा खेल रहे है. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश देवांगन तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे को सूचना की तस्दीक कर आरोपियो को अवैध रूप से आॅनलाईन क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलने वालो को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया. टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थानो पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकडा गया.
01 घटना स्थल सिमर सिटी से पकडे हुए संदेही व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह अपना नाम- भूपत महोबिया पिता स्व. दिलीप महोबिया उम्र 40 साल निवासी शहीद भगत सिंह चैक टिकरापारा रायपुर का निवासी होना बताया गया उनके पास रखे वीवो कंपनी के मोबाईल फोन को चेक करने पर आरोपी द्वारा अपने मोबाईल से आॅन लाईन क्रिकेट पर सट्टा खेलते मिला.
02 घटना स्थल तरूण बाजार से पकडे हुए संदेही व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह अपना नाम- शुभम केवलानी पिता नंद लाल केवलानी उम्र 28 साल साकिन सांई सिमरन सिटी मठपुरैना टिकरापारा रायपुर का निवासी होना बताया गया उनके पास रखे रेडमी कंपनी के मोबाईल फोन को चेक करने पर आरोपी द्वारा अपने मोबाईल से आॅन लाईन क्रिकेट पर सट्टा खेलते मिला.
03 घटना स्थल सिमर सिटी से पकडे हुए संदेही व्यक्ति से पूछताछ करने पर वह अपना नाम- अभिषेक गुप्ता पिता शिव प्रसाद गुप्ता उम्र 23 साल साकिन शिव कबाडी शिव नगर मठपुरैना टिकरापारा रायपुर का निवासी होना बताया गया उनके पास रखे वीवो कंपनी के मोबाईल फोन को चेक करने पर आरोपी द्वारा अपने मोबाईल से आॅन लाईन क्रिकेट पर सट्टा खेलते मिला.
टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियो को पकड़कर उनके मोबाईल चेक करने पर अवैध रूप से मोबाईल से क्रिकेट मैच पर आॅन लाईन सट्टा एप लिंक schoolexch.com/admin पर खेलते मिले जिसे मोबाईल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया.
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, सहायक उप निरीक्षक कन्हैया जांगडे, प्रधान आरक्षक महेश नेताम, आरक्षक सुनील पाठक, अश्वन साहू, विवेक यादव, रविन्द्र राजपूत, टुकेश्वर रजक, चंद्रभान भदौरिया, रूपलाल ध्रुवंशी एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के उप निरीक्षक मुकेश सोरी प्रधान आरक्षक अनूप मिश्रा, मोहम्मद सुल्तान, आरक्षक भूपेन मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
