लोहे का गुजरा लगे डंडे से मारकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर- तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र हुए हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लोहे का गुजरा लगे डंडे, लोहे का बक्कल लगा बेल्ट को जब्त किया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को सुबह एक व्यक्ती का शव बाजार पारा तिल्दा में मिला, जिसका थाना तिल्दा नेवरा में मर्ग क्र 41/24 धारा 174 जा फौ. के तहत कायम कर पचनामा कार्यवाही कर PM कराया गया. मृतक के शरीर में संदेहास्पद चोट होने से PM रिपोर्ट को क्यूरी कराया गया, जिसमे डॉक्टर द्वारा मृतक के शरीर में गंभीर प्रकृति की चोट पाया गया. जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर कथन लिया गया जिन्होंने अपने कथन में 18 अप्रैल की रात्रि करीबन 01 बजे मोहल्ले का नवीन विश्वकर्मा अपने घर के सामने गली में दीपक यादव को मोहल्ले में चोरी करने के लिए आया तेरे को आज बताऊंगा खून कैसे होता है कहकर दोनों आपस में लड़ाई कर रहे थे जिसे देखे है. मर्ग जांच में गवाहों के बयान और PM रिपोर्ट के आधार पर धारा 302 ipc घटित पाए जाने पर थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 223/302 धारा 302 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया. आरोपी नवीन विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल किया जिसका मेमोरंडम कथन लेकर घटना में प्रयुक्त एक नग डंडा, जिसमे एक तरफ लोहे का नुकीला गुजरा लगा हुआ, एक नग लोहे का बक्कल लगा बेल्ट को जप्त किया गया. आरोपी नवीन विश्वकर्मा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
