आज बिलासपुर आएंगे राहुल गांधी, सकरी,में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
रायपुर- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद तीसरे चरण के लिए सियासी दलों ने प्रचार तेज कर दिया है. इसी बीच कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का मेगा प्रचार छत्तीसगढ़ में है. आज राहुल गांधी की सकरी, बिलासपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे बिलासपुर से लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार करेंगे. बिलासपुर में राहुल की चुनावी सभा की तैयारियां पूरी हो चुकी है. सभा में राहुल कई बड़े वादे जनता से कर सकते हैं, वही 30 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जांजगीर चांपा में सभा करेंगे और दो मई को प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा है.