चुनाव ड्यूटी से लौट रहें शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, सीएम साय ने जताया शोक

बालोद- लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव के बाद मतदान दलों ने देर रात तक स्ट्रांग रूम में ईवीएम में जमा किया. वहीं मतदान सामग्री जमा कर तड़के सुबह 4 बजे के करीब अपने घर के लिए निकले शिक्षक की स्कूटी को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी, जिससे मौके पर उन्होंने दम तोड़ दिया. यह घटना बालोद थाना क्षेत्र के दल्लीराजहरा चौक की है. मृतक शिक्षक खेलन सिंह पटेल माध्यमिक शाला तरौद में पदस्थ थे. मृतक टीचर की मतदान केंद्र क्रमांक 38 दिव्यांग मतदान केंद्र में ड्यूटी लगी थी.
https://x.com/vishnudsai/status/1784157885179830539
सीएम साय ने जताया शोक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने शोक संदेश में कहा कि अपने चुनाव दायित्व का निर्वहन कर लौट रहे बालोद जिले के तरौद माध्यमिक शाला के शिक्षक श्री खेलन सिंह पटेल के सड़क दुर्घटना में निधन का दुःखद समाचार मिला.
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं.
शासकीय नियमों के अनुरूप मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता समेत सभी सुविधा शीघ्र प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.
