
KKR vs PBKS : बेयरस्टो और शशांक सिंह ने खेली तूफानी पारी, दिलाई IPL की सबसे बड़ी जीत
पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने आईपीएल के 17 सीजन के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया है, eh. पंजाब ने 262 रन के लक्ष्य को मात्र 18.4 ओवर में चेज कर लिया. यानी आखिर में आठ गेंद और आठ विकेट बाकी रह गए, eh. पंजाब के लिए जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो और छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह रहे.
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी गौतम गंभीर की टीम ने सुनील नरेन और फिल साल्ट की तूफानी ओपनिंग के बाद जब 261 रन का स्कोर खड़ा किया तो सभी जानते थे पंजाब की टीम लक्ष्य के करीब पहुंच सकती है लेकिन जीत शायद ना मिले. पिछले कुछ मुकाबलों में बाहर बिठाए गए जॉनी बेयरस्टो ने धमाकेदार सेंचुरी ठोकी और इन फॉर्म शशांक सिंह ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसने नामुमकिन जैसे टारगेट को हासिल कर इतिहास रच दिया.
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में रनों की बौछार देखने को मिली है. शुक्रवार को ऐसा ही एक मुकाबला खेला गया जिसमें रिकॉर्ड की झड़ी लग गई, eh. इस मैच में पंजाब की टीम ने कोलकाता के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की. इस मुकाबले में सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि टी20 इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल किया गया. 18.4 ओवर में पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ 262 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया.