कांग्रेस नेता एवं पूर्व जनपद सदस्य की नक्सलियों ने की हत्या

दंतेवाड़ा- बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटली में बीती देर रात नक्सलियों ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व जनपद सदस्य जोगा पोडियामी की हत्या कर दी. पूर्व जनपद सदस्य की हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है. जोगा पोडियामी की पत्नी वर्तमान में जनपद सदस्य हैं.
जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता जोगा रात को घर में सो रहे थे. अचानक 20-30 नक्सलियों ने घर पर धावा बोला और धारदार हथियार से हत्या कर दी. नक्सलियों ने पोटाली सीएएफ कैंप से 500 मीटर दूर हत्या के वारदात को अंजाम दिया. नक्सलियों ने जोगा पर पुलिस की मदद करने और भाजपा के लिए प्रचार करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
