
CSK vs LSG: चेन्नई अपने घर में आज लखनऊ से पिछली हार का बदला चुकता करने उतरेगी
स्पोर्टस डेस्क- IPL सीजन 17 के 39वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच CSK के होम ग्राउंड एम चितंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि मौजूदा सीजन में दोनों टीमों की यह दूसरी भिड़ंत होगी. इससे पहले 19 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोनों की भिड़ंत हुई थी. उस मैच में लखनऊ ने 8 विकेट से चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था. ऐसे में आज चेन्नई लखनऊ के नवाबों से हिसाब बराबर करना चाहेगी.
चेन्नई और लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स– रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथिशा पथिराना.
लखनऊ सुपरजाएंट्स– क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिकल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.