हाइवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई बाइक, युवक की मौके पर मौत
दुर्ग- भिलाई-3 क्षेत्र में बीती रात एक बाइक सवार युवक मार्ग पर खडे़ ट्रक में पीछे से जा घुसी. हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक भिलाई से अपने ससुराल जा रहा था. पुरानी भिलाई पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसा मृतक की पहचान मोतीलाल बघेल (35 साल) निवासी रायपुर के रूप में हुई है. नेहरू नगर बाम्बे आवास में उसका ससुराल है. वो क्रेन ऑपरेटर था. सोमवार रात को वो रायपुर से बाइक लेकर अपने ससुराल के लिए निकला था. भिलाई -3 पहुंचते पहुंचते अचानक मौसम बिगड़ गया और मूसलाधार बारिश होने लगी. बारिश के चलते रास्ता दिख नहीं रहा था. इससे मोतीलाल ने अपना हेलमेट निकाल दिया था. इसी दौरान हाइवे में एक हाइवा बिगड़ जाने से बीचो बीच सड़क पर खड़ा था. जिसे पीछे जा घुसा. हेलमेट न पहने होने से उसके सिर में गहरी चोट आई. अधिक खून निकलने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बाद में सूचना पाकर पुरानी भिलाई पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला स्थित मरचुरी में भेजा गया.