जनता, किसान, महंगाई से जूझ रहे, मोदी सरकार कुछ उद्योगपतियों की सरकार
रायपुर- कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी ने रविवार को बालोद, डोंगरगांव में दो सभाओं को संबोधित किया.उन्होंने कहा कि ये जो इलाका है प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है आप सब मेहनती लोग हो, आप लोगों की मेहनत के कारण यह प्रदेश मजबूत बना है. हमारा जो स्वतंत्रता संग्राम था गांधी जी ने उसका नेतृत्व किया और बड़े-बड़े नेता थे अगर आप एकजुट नही होते, अगर इस देश की जनता एकजुट नही होते तो हमे आजादी कभी नही मिलती यह जो आजादी है हमारा स्वतंत्र देश है यह हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है आपको अधिकार मिलते है. संविधान मे सबको अधिकार मिलता है. किसी भी वर्ग के हो आपको संविधान ने बहुत अधिकार दिया है उनमें एक अधिकार यह है कि आप वोट डाल सकते है. अभी चुनाव का समय है. वोट डालने का समय है. चुनाव के समय जनता दो मुद्दों को अपने मन में रखे. पहला कि देश भर में क्या हो रहा है. देश की राजनीति कैसे चल रही है. आगे चलकर देश का क्या होगा भविष्य में क्या होगा. दूसरा कि लोगों की रोज की जिंदगी है. आपके जो संघर्ष है. आप जो दिन रात मेहनत कर रहे है. आपका जो संघर्ष है उसकी कोई सुनवाई है या नही. ये दो बड़े-बड़े मुद्दे है मुख्यतौर पर. ये दोनो मुद्दों के बारे में यह बताना चाहूंगी.
आप लोगों के जीवन का संघर्ष है आप से ज्यादा इसे कोई समझता नही. महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है. आप किस तरह से रोज के जीवन को आगे बढ़ाते है. आप सब कमाई कर रहे है पर वह पूरी नही हो रही है. महंगाई पिछले 10 सालों में हद से ज्यादा बढ़ी है. ये आपकी सबसे बड़ी समस्या है. बेरोजगारी 45 सालों में देश में सबसे ज्यादा हो चुकी है. बेरोजगारी इतनी बढ़ गयी है कि आप अपने बच्चों को कितना भी पढाये लेकिन आपको यह गारंटी नही मिल सकती कि पढ़ने लिखने के बावजूद रोजगार मिलेगा कि नही. किसानो की बहुत समस्याये है किसान महंगाई से जूझ रहा है आज किसान जितने भी खेती के सामान इस्तेमाल करते है सब में जीएसटी है सब महंगे हो गये है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गये हैं तो किसान खेती में भी नही कमा पा रहा हैं ये जो आपकी समस्याये है उनको हल करने की कोशिश कांग्रेस की सरकार ने कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी धान को 2500 रू में खरीदा जा रहा था. किसानों का कर्जा माफ किया था. भूमिहानों का सालाना 7 हजार मिलते थे. छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद चावल में कटौती किया गया. बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया गया. जो भूमिहीनों को पैसा मिलता था वह भी बंद हो गया. इतनी भयंकर महंगाई है सबके दाम बढ़ गये हैं.
मोदी सरकार जनता को कोई सुविधा नहीं दे पा रही है. कांग्रेस की सरकार जब-जब रही थी और रही हैं कांग्रेस ने लोगों की संस्कृति की रक्षा की. जल, जंगल, जमीन पर सबका अधिकार है. संविधान हमारे अधिकार की रक्षा करता है. भाजपा के कुछ नेता कह रहे कि 400 सीट मिल जाये तो हम संविधान को बदलेंगे और मंच पर बड़े नेता आते है तो कहते है हम संविधान को नही बदलेंगे तो जनता क्या सोचे. यह भाजपा की साजिश है. भाजपा लोगों के अधिकारों को कमजोर करना चाहती है. इसी संविधान आपको वोट करने का अधिकार, आदिवासियों के संस्कृति को बचाकर रखा. मोदी जी उद्योगपतियों का कर्जा माफ करते है पर किसानों का कर्जा माफ नही करते. किसान आंदोलन करते है तो उन पर कानून लगा देते है जिससे किसान पीसेगा ओर बड़े-बड़े उद्योगपतियों का फायदा होता है. देश की बिजली, सड़के, हवाई अडडे ये सब दो बड़े उद्योगपतियों को सौंप दिये गये है. सरकार तो सिर्फ उद्योगपतियों के लिये हैं. कांग्रेस ने जो गारंटी दी है वह सब पूरी होगी. इसलिये आप अपने वोट को सोच समझ कर डालिए अपने वोट को अपनी ताकत बनाईये और इस देश में बदलाव लाइये.