महानदी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटने से 8 लोगों की मौत
रायगढ़- ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के सरधा गांव के पास महानदी में 40 से अधिक श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटने से 8 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, एक महिला राधिका निषाद का शव शुक्रवार को ही बरामद कर लिया गया बाकी 7 लोगों के शव को बरामद किया गया. 8वां शव घसनीन राठिया का निकाला गया है. महानदी में शनिवार सुबह से ही रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
गोताखोरों के साथ भुवनेश्वर से पहुंचे स्कूबा डाइवर्स की टीम खोजबीन में जुटी हुई थी. इस बीच सुबह करीब 8.20 बजे 7 साल के पीकू राठिया, निवासी अंजोरीपाली, ब्लॉक खरसिया का शव बरामद किया गया, eh. इसके बाद गोताखोरों ने दो शव और निकाले. जिनमें एक महिला राधिका राठिया और एक बच्चे नवीन राठिया का भी शव मिला. इसके अलावा लक्ष्मी राठिया, कुणाल राठिया, तेरसबाई राठिया के शव भी मिले. वहीं, सुरक्षित बचे 50 ग्रामीणों को बस से उनके गांव भेजा गया.