आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन पाए जाने पर एएनएम सेवा से बर्खास्त
मोहला – आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में मानपुर विकासखंड के भर्रीटोला में पदस्थ एएनएम छाया उईके का तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दिया गया है.
ज्ञात हो सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर संबंधित की किसी पार्टी विशेष के पक्ष में प्रचार प्रसार करने एवं महालक्ष्मी गारंटी के नाम से महिलाओं से फॉर्म भरवाए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर विकासखंड स्तरीय समिति द्वारा जांच की गई थी. समिति द्वारा शिकायत सही पाए जाने पर सेक्टर प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्रीटोला के द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत संबंधित एएनएम की सेवा को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है.