70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या

रायपुर- एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला काटकर बेरहमी से हत्या करने का मामला रामनगर से सामने आया है. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इसकी सूचना मिलते ही एफएसएल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के रामनगर चौकी इलाके का है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका 70 वर्षीय फेकन बाई साहू अपने नाती के साथ रहती थी. शुक्रवार देर रात अज्ञात हत्यारे ने वृद्धा को मौत के घाट उतार दिया. महिला की हत्या क्यों की गई अब तक इसका कारण पता नहीं चल पाया है. हालांकि, मामले में पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
