कर्तव्यविहीन पुलिस पर हुई कार्रवाई, 1 बर्खास्त और 3 सस्पेंड
रायपुर- लम्बे समय गैरहाजिर रहने पर एक आरक्षक को सेवा से बर्खास्त एवं लापरवाही पर तीन अन्य आरक्षकों को सस्पेंड कर लाईन अटैच किया गया. अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीनता व पदीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाहीपूर्ण आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जा रहा है. इसके साथ ही मार्च माह में एक को सेवा से पृथक और तीन को निलंबित किया गया.
महिला आरक्षक ज्योति ठाकुर रक्षित केन्द्र को पिछले तीन साल से कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर सेवा से बर्खास्त किया गया. दो आरक्षकों को अभिरक्षा से बंदी के फरार हो जाने पर और एक आरक्षक को ड्यूटी के दौरान शराब सेवन कर रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर हो-हल्ला करने पर निलंबित किया गया है.