रायपुर- कांग्रेस का महाधिवेशन 2-3 और 4 फरवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगा. इस महाधिवेशन में कांग्रेस के दिग्गज नेता जुटेंगे. तीन दिन के महाधिवेशन में सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिक अर्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी सहित देश भर के कांग्रेस नेता आएंगे. इसके लिए एक माह में खाका तैयार करने के निर्देश कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिक अर्जुन खड़गे ने दिए है. ये फैसला आज कांग्रेस कमेटी की बैठक में लिया गया है. बैठक में आने वाले समय में छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी.
हजारों कांग्रेसी लोग होंगे शामिल
इस अधिवेशन में पूरे देश से कांग्रेसी पहुंचेंगे. हर राज्य की कांग्रेस कमेटी के बड़े नेता शामिल होंगे. इसके अलावा AICC के तमाम दिग्गज भी छत्तीसगढ़ पहुचेंगे. इसमें सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी जल्द ही इसकी तैयारियों को लेकर एक हाइ लेवल मीटिंग के बाद तरीखों का एलान करेगी. पिछली बार दिल्ली में आयोजित हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में 12 हजार के आस-पास लोग देशभर से पहुंचे थे.
खड़गे के अध्यक्ष चुने जाने के बाद स्टीयरिंग कमेटी की ये पहली बड़ी बैठक थी. इस बैठक के बाद बताया गया कि 26 जनवरी के करीब भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर पहुंचेगी. इसके बाद 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाया जाएगा. दो महीने तक चलने वाले इस अभियान के तहत ब्लॉक स्तर पर यात्रा, जिला स्तर पर अधिवेशन और राज्य के स्तर पर अधिवेशन किया जाएगा. जिसमें भारत जोड़ो यात्रा का संदेश और मोदी सरकार के खिलाफ चार्जशीट आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा. खरगे समेत पार्टी के सभी बड़े नेता इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे. कांग्रेस ने एलान किया है कि प्रियंका गांधी हर राज्य में महिला मार्च का नेतृत्व करेंगी.