
भिलाई- आदिवासी मातृशक्ति संगठन की मरोदा सेक्टर गार्डन में बैठक हुई. जहां संगठन के पदाधिकारियों ने सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक विषयों पर जोर दिया गया. महिलाओं को संबल होना जिससे सामाजिक, राजनीतिक,आर्थिक और शैक्षणिक एजेंडा तय कर सके.
संगठन ने माना समाज के समग्र विकास के लिए बहुत ही जरूरी है संगठन ने कहा समानता का अधिकार नहीं मिलने के कारण ही महिलाओं के साथ अन्याय,अत्याचार बढ़ता जा रहा है हमें सभी क्षेत्रों में समानता का अधिकार चाहिए.
आदिवासी मातृशक्ति संगठन के अध्यक्ष अश्लेष मरावी, दिनेश्वरी भुवार्य, भुनेश्वरी उइके, गीतांजलि बिसेन, कीर्ति ठाकुर, माधुरी रावटे, कांति ठाकुर, चन्द्रकला तारम इत्यादि उपस्थित रहे.