दुर्ग लोकसभा: नामांकन दाखिल करते समय भीड़ की ताकत दिखाई विजय और राजेंद्र
दुर्ग – छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजय बघेल और कांग्रेस उम्मीदवार राजेंन्द्र साहू ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान विजय बघेल के साथ भिलाई जिला अध्यक्ष महेश वर्मा, दुर्ग अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित थे. नामांकन दाखिल करने से पहले विजय बघेल ने दुर्ग में नामांकन रैली निकाली जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आम लोग शामिल हुए.
माईक वाले भैय्या आवाज तेज करो
सभा को संबोधित करते हुए विजय ने कहा कि गर्मी तेज है आवाज भी तेज होना चाहिए, माइक वाले भाई आवाज को बढ़ाओ. यह चुनाव मामुली चुनाव नहीं है यह चुनाव केवल सांसद बनाने का नहीं है. यह चुनाव भारत को विश्व के शिखर तक ले जाने के लिए, यह चुनाव भारत को विकसित बनाने का संकल्प को पूरा करने के लिए है. बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओं से महिलाओं को सामर्थ बनाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. राहुल तो विवाह किए नहीं वह महिलाओं की समस्या को क्या समझेंगे.
कार्यकर्ता ही करेंगे नया कीर्तिमान स्थापित
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के नामांकन दाखिल के दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव प्रत्याशी भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, निर्मल कोसरे आदि उपस्थित थे. नामांकन रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए राजेंद्र साहू ने कहा कि इस अवसर पर पधारे हमारे सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. आप सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं का यह साथ सहयोग और समर्थन दुर्ग लोकसभा की तरक्की के लिए नया कीर्तिमान स्थापित करेगा.