गहरी मुरूम खदान में डुबने से युवक की मौत, SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला शव
दुर्ग- जिले में मुरूम खदान में डूबने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान हिलाल अहमद के रुप में हुई. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ दुर्ग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को ढूंढकर पानी से बाहर निकाला. पुरानी भिलाई पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, पदुम नगर भिलाई 3 निवासी इजलाल अहमद का बेटा हिलाल अहमद शनिवार शाम को नमाज अदा करने वहीं पास के मस्जिद में गया था. हिलाल की दिमागी हालत ठीक नहीं है. वो रात में मस्जिद बंद होने तक वहीं रुक गया. जब रात में मस्जिद बंद होने लगी, तो हिलाल भी वहां से घर जाने के लिए निकला, लेकिन रास्ता भटक गया और उम्दा की तरफ चला गया. वहां वो मुरूम खदान में गिरने से गहरे पानी में चला गया और डूब गया. हिलाल जब रात में घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की. सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मुरुम खदान में किसी की लाश मिली है. पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. डीप डाइविंग अनुभवी जवान इंद्रपाल यादव और राजकुमार यादव ने कड़ी मेहनत कर बॉडी को बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द किया. इसके बाद पुलिस ने शव की पहचान परिजनों से कराई. परिजनों ने शव की पहचान हिलाल के रूप में की. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपेला अस्पताल स्थित मर्चुरी भेजा गया.