छत्तीसगढ़ के शशांक IPL में दिखा रहे जलवा, CM साय ने वीडियो शेयर करते कहा- हमारा छत्तीसगढ़ खेल प्रतिभाओं का धनी राज्य…
भिलाई- IPL 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे क्रिकेटर शशांक सिंह की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तारिफ की है. मुख्यमंत्री साय ने वीडियो शेयर करते कहा कि भिलाई के रहने वाले क्रिकेटर शशांक सिंह IPL में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर कर रहे हैं, वे जिस प्रकार छक्के-चौके लगा रहे हैं, प्रशंसनीय है. उनके उज्ज्वल खेल जीवन की कामना करता हूँ. खूब खेलो बेटा… हमारा छत्तीसगढ़ खेल प्रतिभाओं का धनी राज्य है.
भिलाई के रहने वाले क्रिकेटर शशांक सिंह IPL में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर कर रहे हैं, वे जिस प्रकार छक्के-चौके लगा रहे हैं, प्रशंसनीय है। उनके उज्ज्वल खेल जीवन की कामना करता हूँ। खूब खेलो बेटा…
हमारा छत्तीसगढ़ खेल प्रतिभाओं का धनी राज्य है। खेल प्रतिभाओं के… pic.twitter.com/9qfCKOYuHQ
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 11, 2024
बता दें कि IPL के सत्रहवें मुकाबले में गुरुवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स टीम के बीच मुकाबला हुई. छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह मैच फिनिशर की भूमिका में नजर आए. पंजाब किंग्स की तरफ से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शशांक ने 29 बॉल में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. पंजाब की ओर से शशांक इस सीरीज में पहली बार बैटिंग करने मैदान में उतरे और अपनी आक्रामक पारी से टीम को बड़ी जीत दिलाई.
भिलाई का रहने वाला है शशांक
शशांक सिंह का परिवार मूलत: भिलाई का रहने वाला है. हालांकि शशांक खुद मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े हैं. शशांक पहले टी-20 व वनडे प्रतियोगिता मुंबई की टीम से खेलते थे, लेकिन दिसंबर 2019 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पहली बार छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हुए फस्र्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की. शशांक ने रणजी ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन किया. छह मैच की छह पारियों में वे 33.66 की औसत से 202 रन उन्होंने बनाए. शशांक दिल्ली की टीम का भी हिस्सा रहे हैं.