14 अप्रैल को अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
रायपुर- गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री शाह अपने दोरे के दौरान चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री शाह राजनांदगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार करेंगे और चुनावी सभा को संबोधित कर जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करेंगे.