कांग्रेस नेत्री हुई धोखाधड़ी का शिकार, रकम डबल के चक्कर में 56 लाख रुपये की ठगी

दुर्ग- दुर्ग स्टील कॉलोनी निवासी कांग्रेस नेत्री गुरमीत कौर धनई ने सुपेला थाना में माडन टाउन नेहरु नगर निवासी श्रेयांश जैन के खिलाफ 56 लाख रुपये धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज करवाई है. सुपेला पुलिस ने श्रेयांश के खिलाफ 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि गुरमीत कौर की पहचान श्रेयांश से कुछ महीनों पहले हुई. श्रेयांश ने खुद को फाइनेंशियल एडवाइजर बताया. उसे उनके पति की मृत्यु के बाद मिले पैसे को व्यवस्थित ढंग से इन्वेंस्ट करवाने का झांसा दिया.
गुरमीत कौर ने बताय कि 7 अक्टूबर 2023 को 11 लाख और 29 अक्टूबर को 25 लाख और 30 नवंबर को 20 लाख रूपये इन्वेंस्ट के नाम पर आरोपी ने लिया. यह भरोसा दिलाया कि तीन माह के बाद रकम डबल हो जाएगी. पैसा कहा इन्वेंस्ट कर रहें है, पूछने पर बताया था कि ईपीओ, शेयर इत्यादि में लगाया है. सर्टिफिकेट आने मे समय लगेगा. बार-बार पूछने पर झूठा आश्वासन देता रहा. श्रेयांश व उसके पिता से रकम वापस मांगने पर मोबाईल रिसीव करना बंद कर दिया.
