जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने ली बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक
राजनांदगांव- जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू खुज्जी विधानसभा के प्रत्येक बूथ में जाकर अपना बूथ सबसे मजबूत की कल्पना को साकार करने के लिए बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक ले रही है. जिसके अंतर्गत खुज्जी विधानसभा के ग्राम मक्के, तिरपेमेटा, रेंगाकठेरा, जरहाटोला, सिंघाभेड़ी,जंतरगुंडरा, रैनूटोला, राजाटोला, आमाटोला, बिटाल मे कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बैठक लेते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का लक्ष्य अब की बार 400 पार एवं केंद्र में पुन: मोदी सरकार बनाने एवं राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी संतोष पांडे को विजय श्री दिलाकर मोदी के हाथों को और मजबूत करने के लिए कार्य योजना बनाई गई. किस प्रकार से अपने बूथ को मजबूत कर विजय श्री हासिल कर सके.
श्रीमती साहू ने कहा कि पुन: मोदी सरकार लाने कार्यकर्ता अपना बूथ जिताने कमरकस के तैयार है, निरंतर बूथ कार्यकर्ताओं को संपर्क करते हुए घर-घर जाकर केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी को जीतने के लिए दृढ़ संकल्पित कर रहे हैं.
बूथ स्तरीय बैठक मे मुख्य रूप से राजनांदगाव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, राजेश सिंघी वरिष्ठ भाजपा नेता, कमलेश सारस्वात, भारत भूषण राजपूत, कुंजलता हरमुख, लता मंडावी, मदन साहू, दिलीप साहू, ईश्वरी धुर्वे, ढालसिंग साहू, एकलव्य साहू, माया बाजपेई, श्यामा बाई निवरे सहित बूथ कार्यकर्तागण एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे.