जांच कर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी
रायपुर- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CAPDCL) ने गुढ़ियारी स्थित क्षेत्रीय भंडार गृह में आग लगने की घटना की जांच के लिए 6 सदस्यीय जांच समिति गठित की है. समिति में कार्यपालक निदेशक भीम सिंह कंवर, कार्यपालक निदेशक संदीप वर्मा, अति. मुख्य अभियंता यशवंत शिलेदार, अतिमहाप्रबंधक (वित्त) गोपाल मूर्ति, मुख्य सुरक्षा अधिकारी ए.श्रीनिवास राव और अधीक्षण अभियंता डीडी चौधरी इस पूरे मामले की जांच करेगी. समिति निम्न बिन्दुओं पर जांच कर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी.