गृहमंत्री विजय शर्मा के खिलाफ FIR की मांग, कांग्रेसी पहुंचे आयोग कार्यालय
रायपुर– गृहमंत्री विजय शर्मा के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे. बैज ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा जिनके ऊपर कानून की रखवाली करने का जिम्मा है वो स्वयं कानून का उलंघन कर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले में जाकर उपद्रव करने और अचार संहिता का उलंघन करने के विरुद्ध आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में चुनाव आयोग से शिकायत कर कानूनी कार्यवाही करने निवेदन किया गया है.
इस मामले में आयोग को तत्काल एफआईआर के निर्देश देना चाहिए. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे.