मंडल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ली बैठक
रायपुर- रायपुर लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का प्रचार-प्रसार अभियान दिनोदिन तेज होता जा रहा है, eh. इसी क्रम में रायपुर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मंडल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, किसी भी कार्य में सफलता हासिल करने के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी है. आत्मविश्वास एक ऐसा भाव है जो हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखने और चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा देता है. जब हम खुद पर विश्वास करते हैं, तो हम अधिक प्रयास करते हैं, जो हमें सफलता की ओर ले जाता है.
हमारे छोटे-छोटे प्रयासों से ही भारत एक विश्व शक्ति बनकर उभर रहा है. पिछले 10 सालों में मोदी जी के सबका साथ सबका विकास पर काम करते हुए आज देश प्रगति की राह पर अग्रसर है, eh. हम सबको विकसित और समृद्ध भारत बनाने के लिए मोदी जी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाना है और इस पवित्र काम में पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. सभी कार्यकर्ताओं को योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा.
उन्होंने कहा कि, किसी भी चुनाव की मूल इकाई है बूथ और कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके बूथ में 90 फीसदी से ज्यादा लोग मतदान करें. सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी जी की 10 साल की उपलब्धियों को जानता को बताएं. हम सब मोदी का परिवार है. यह हमारा कर्तव्य है कि हम छत्तीसगढ़ की सभी सीटें जीतकर मोदी जी को मजबूत करें.
जनसंपर्क और प्रचार में तेजी लाएं कार्यकर्ता
श्री अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क के साथ ही प्रचार अभियान में भी तेजी लानी चाहिए अब महज 32 दिन ही बचे हैं ऐसे में प्रचार के जरिए ही हम अपनी योजनाओं को जनता के बीच में ले जा सकते हैं उसके लिए जगह-जगह वॉल पेंटिंग के साथ ही जनसंपर्क अभियान भी चलाएं. तेज गर्मी के कारण सभी कार्यकर्ताओं को सुबह और शाम तीन-तीन घंटे के लिए जनता के बीच में जाकर उनसे बात करनी होगी.
विधानसभा चुनाव के बाद से ही भाजपा के पक्ष में माहौल बन चुका है
श्री अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बात और थी राज्य में कांग्रेसी सरकार होने के कारण बहुत से मतदाता डरे हुए थे और वह भाजपा के पक्ष में खुलकर सामने नहीं आ पा रहे थे. लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद अब माहौल बदल गया है केंद्र और राज्य दोनों जगह ही भाजपा की सरकार है ऐसे में किसी भी मतदाता को डरने की जरूरत नहीं है वह खुलकर वोट करें.
बैठक में सांसद सुनील सोनी और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्र से बृजमोहन अग्रवाल को 1 लाख से ज्यादा मतों से जीतते हुए रिकॉर्ड बनाने की अपील की.
बैठक में सांसद सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, जयंती भाई पटेल, अशोक बजाज, छगन मुंडला, लक्ष्मी वर्मा, अशोक पांडे, गोवर्धन खंडेलवाल, प्रफुल विश्वकर्मा, ओंकार वैश्य, प्रभा दुबे, गुढ़ियारी मंडल अध्यक्ष बी. श्रीनिवास राव, तात्यापारा मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ठाकुर समेत पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.