साहू समाज द्वारा गैन्दाटोला परिक्षेत्र में धूम धाम से मनाई गई कर्मा जयंती

छुरिया- साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी की जयंती गैन्दाटोला परिक्षेत्र में पांच अप्रैल को धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ माता कर्मा की शोभा यात्रा निकाली गई बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया, मन्दिर में भक्त माता की विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया. अतिथियो का सम्मान किया गया मुख्य अतिथि मदन लाल साहू उपाध्यक्ष जिला साहू राजनांदगांव, अध्यक्षता भारत लाल साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप मे मनोहर साहू लुलीकसा, प्रेम लाल साहू, सखा राम साहू पंडरीपथरा, चुडामनी साहू सीताकसा, श्रवण साहू, कमलेश साहू, कुंवर साहू, डुमर लाल ,पन्चु राम साहू,मया राम साहू जयसिगटोला, रामसुरत साहू आलीवारा,यमुना दास,वीरेंद्र साहू, सोहनलाल साहू एवं बड़ी संख्या साहू स्वजातीय बंधु उपस्थित थे.
मुख्यअतिथि भारत लाल साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि माता कर्मा हमारे समाज की उत्थान के बड़े बड़े कार्य किया है, मां कर्मा की खिचड़ी का जगन्नाथ भगवान में आज भी भोग लगाया जाता है, तथा उसे ही महाप्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है. इस कार्यक्रम में समाज सेवक महेंद्र साहू, ईश्वर साहू, अमरनाथ साहू, गजेन्द्र साहू मातेखेडा उपस्थित रहे. उक्त जानकारी धनेश कुमार साहू सचिव परिक्षेत्र साहू समाज गैन्दाटोला ने दिया.
