डौंडी लोहारा विधानसभा प्रभारी राजेश ताम्रकार ने ली बैठक, कहा- 30 मार्च को सभी कार्यकर्ता अपने घरों में कमल का झंडा लगाये
भिलाई- भारतीय जनता पार्टी डौंडी लोहारा विधानसभा प्रभारी राजेश ताम्रकार ने डौंडीलोहार मंडल, दल्ली राजहरा मंडल और डौंडी मंडल की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को कांकेर लोकसभा के प्रत्याशी भोजराज नाग को विजयश्री दिलाने बैठक लिया गया.
डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राजेश ताम्रकार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 30 मार्च के दिन बुथ विजय संकल्प अभियान के तहत प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने घरों मे कमल का झंडा फहराना है. प्रत्येक कार्यकर्ता को 200 लाभार्थी परिवार में सम्पर्क करें. इस सम्पर्क अभियान में अध्यक्ष, संयोजक, सहसंयोजक बुथो का दौरा कर सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक लोगों से सम्पर्क कर बैठक करके जाति पंथ संप्रदाय से ऊपर उठकर कार्य करें और कमजोर बुथो को मजबूत करें. इस विजय अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को दिवाल लेखन अब की बार 400 पार इस बार मोदी सरकार सहित पार्टी प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने का नारा लेखन करने कहा.
उन्होंने कहा कि पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में धारा 370 का विरोध करते हुए अपना बलिदान कर दिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने धारा 370 समाप्त कर दिया और अब सभी कार्यकर्ताओं को चाहिए कि अपने अपने सुरों में जाकर 370 वोटो की बढ़ोतरी करके भाजपा के पक्ष में वोट कराकर हमारे प्रणेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दे.
बैठक में छाया विधायक देवलाल ठाकुर, मंडल अध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा, मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष मनीष झा, देवेंद्र जायसवाल, होरी लाल रावके, जयेश ठाकुर, दिलीप शर्मा, मदन मैत्री, संतोष देवांगन, महेंद्र पिपरे, सुरेश जायसवाल, स्वाधीन जैन, मनजीत कौर, अंजु साहू, गीता मरकाम, कुमारी रावके, टी ज्योती सुखवतीन ठाकुर, उषा साहू, रानी ठाकुर, डौडी मंडल से दिनेश अग्रवाल, संजीव मानकर, अजय चौहान, माध्यम क्षेत्र सोमेश सोरी, छगन यदु, छगन साहू, हिन्छाराम साहू, रुपेश नायक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.