राजधानी में स्टंटबाज बाइकर्स गैंग पर कार्रवाई, माफी मंगवाते हुए वीडियो वायरल

रायपुर- राजधानी रायपुर में स्टंटबाजी करने वाले बाइकर्स के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस ने नया रायपुर में आतंक मचाने वाले 10 स्टंट बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने वायरल वीडियो की मदद से 10 स्टंटबाज बाइकर्स को पकड़ा और माफी मंगवाते हुए वीडियो वायरल किया.
https://www.facebook.com/share/r/P1fSkPd1bA6AKmSn/?mibextid=D5vuiz
बता दें कि राजधानी के नवा रायपुर क्षेत्र में सड़क पर स्टंट करते कुछ युवकों ने वीडियो वायरल किया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइकर्स किस तरह से तेज रफ्तार से बाइक पर स्टंटबाजी कर रहें है. स्टंटबाजी करने वाले बाइकर्स पकड़ में आने के बाद यातायात पुलिस ने जुर्माना वसूला. अलग-अलग मामलों में 3 से 4 हजार रुपए का जुर्माना काटा. इन बाइकर्स में कुछ नागालिग भी शामिल रहें जिनके पालकों को बुलाकर समझाइश दी गई.
