बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए छह नक्सली

बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी के इलाके में तालपेरू नदी के किनारे हुए मुठभेड़ में पुलिस जवानों के छह नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें दो महिला नक्सली भी हैं. सर्चिंग से जवानों के लौटने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पर DRG, CRPF और कोबरा के जवानों की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी. यह मुठभेड़ बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी इलाके स्थित तालपेरु नदी के पास हुआ है. पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के साथ हुआ है. मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ का कोबरा बटालिया और डीआरजी के जवान थे. डीआरजी के जवान नक्सलियों के लिए काल माने जाते हैं. इसमें स्थानीय आदिवासी ही शामिल होते हैं, ये नक्सलियों की हर चाल को समझते हैं. पुलिस की टीम ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. वहां से चार पुरुष और दो महिला नक्सली के शव बरामद हुए हैं. साथ ही भारी मात्रा में मौके से गोला-बारूद और हथियार मिले हैं.
