
धोनी नहीं करेंगे CSK की कप्तानी, जानें किसे मिला टीम की कमान
स्पोटर्स डेस्क- आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने नए कप्तान का ऐलान किया है. धोनी अब चेन्नई के कप्तानी नहीं करेंगे उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. धोनी ने पिछले ही सीजन चेन्नई को पांचवीं बार आईपीएल जिताया था और अब उन्होंने टीम की कमान गायकवाड़ को सौंप दी है.
CSK के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपरकिंग्स के नए कप्तान बनाए गए हैं. आईपीएल शुरू होने से पहले कप्तानों का फोटोशूट होता है जिसमें धोनी की जगह गायकवाड़ पहुंचे. ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी चेन्नई के लिए सिर्फ 3 ही सीजन खेले हैं. उन्होंने 2020 में डेब्यू किया था और पहले सीजन में वो सिर्फ 6 ही मैच खेल पाए. लेकिन 2021 में उन्हें पूरा मौका मिला और इस खिलाड़ी ने एक शतक और 4 अर्धशतकों के दम पर 635 रन ठोक दिए. 2022 में गायकवाड़ के बल्ले से 368 रन ही निकले लेकिन पिछले सीजन में गायकवाड़ ने 16 मैचों में 590 रन बनाकर टीम को चैंपियन बनाया. ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी का अच्छा अनुभव है. वो रणजी में महाराष्ट्र की कप्तानी करते हैं. साथ ही एशियन गेम्स में उन्हीं की कप्तानी में टीम इंडिया को गोल्ड मेडल मिला था. धोनी उनकी लीडरशिप क्वालिटीज को जानते हैं और यही वजह है कि गायकवाड़ को कप्तानी मिली है.