एक ही फंदे पर लटकी मिली देवर-भाभी की लाश, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

कोरबा के पसान क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरा के आश्रित मोहल्ला उदरदा में देवर और भाभी ने एक साथ फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली. दोनों का शव गांव के पास ही पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला. दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाने का कारण प्रेम-प्रसंग की आशंका जता रहे. मृतकों के नाम उमेंद्र और कलावती है. पुलिस को सूचना मिलने पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, जांच के बाद ही पता चल गया कि उन्होंने किन कारणों से यह कदम उठाया है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण खेत में काम करने निकले, तो उमेंद्र गोंड (27) और कलावती (34) का शव पेड़ पर लटकते देखा. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर नीचे उतरवाया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
