भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को किया चार्ज, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
राजनांदगांव- पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा प्रत्याशी राजनांदगांव भूपेश बघेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुमरदा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छुरिया की बैठक में शामिल हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री बघेल जैसे ही खुज्जी विधानसभा सभा प्रवेश किया गांव गांव उनका स्वागत किया. जन सैलाब उमड़ा था ऐसा लगा जैसे मानो नेता जी को पूर्व मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर भारी खुशी का माहौल था. ग्राम खुर्सीटिकुल, अछोली, आमगाव, कुमरदा में बैठक, किरगाहाटोला, शिकारीमह का, बोइरडीह, छुरिया में रोड शो में जगह जगह जबरदस्त स्वागत किया.
ब्लाक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में छुरिया पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने केंद्र व राज्य सरकार को जमकर कोसा अपने भाषण में भूपेश ने भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की और कहा कि भाजपा सरकार ने हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर लाखों प्रदेशवासियों के साथ छल किया है उन्होंने कहा कि बीते 5 साल तक संतोष पांडे सहित भाजपा के निर्वाचित 9 सांसदों ने छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया है इसका जवाब आज जनता मांग रही है. भाजपा के लोगों को भरोसा नहीं था कि उनकी सरकार बन जाएगी भाजपा ने चुनावी छल व गारंटी के बात कह कर मतदाताओं को लुभाया और सरकार बनाई लेकिन गारंटी कहां मिल रही है. क्या 500 रुपए में रसोई गैस मिली हमने मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को जिला बनाकर विकास के राह पर लाया और आगे भी जिले का विकास करेंगे. भाजपा ने सिर्फ छल कर किसानों को ठगने का काम किया है, किसान इस बात को लेकर चिंतित है कि अगले साल उन्हें धन अंतरण की राशि मिलेगी कि नहीं, वहीं महिलाएं भी महतारी वंदन की राशि को लेकर चिंता में है. आज छत्तीसगढ़ का युवा किसान और महिलाएं भाजपा सरकार की योजनाओं से सासंकित है. श्री बघेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब हम नगर पालिका और विधानसभा जीत सकते हैं तो लोकसभा भी जीतेंगे कार्यकर्ता यह सोचकर चुनाव मैदान में उतरे की भूपेश बघेल नहीं हम चुनाव लड़ रहे हैं.
खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भूपेश बघेल के रूप में एक मजबूत नेता और प्रत्याशी हमें मिला है जिन्होंने गरीब और किसानों को सम्मान बढ़ाया हम सब की जिम्मेदारी है कि उन्हें रिकार्ड मतों से विजयी बनाएं.