सिरसाकला हाईस्कूल में हुआ वार्षिक उत्सव का आयोजन
पाटन- शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिरसाकला में वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा थे. अध्यक्षता नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम भिलाई चरोदा के सभापति कृष्णा चंद्राकर मौजूद रहे. इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विविध संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसमें पंथी नृत्य करमा, सुआ, बारहमासी गीत एवं नृत्य शामिल थे.
अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिया एवं विद्यालय की आवश्यकता को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष एवं डोम शेड निर्माण कराने की घोषणा की. संस्था के प्राचार्य प्रदीप राय ने अतिथियों का स्वागत किया तथा शाला के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया. संकुल केंद्र सिरसाकला के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे.
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष केवल चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष तुंगध्वज चंद्रवंशी, गणेश यादव ,पार्षद सुषमा कमलेश चंद्राकर समाजसेवी गोपेंद्र चंद्राकर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण एवं ग्रामीण गणमान्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. विधायक प्रतिनिधि रूपेंद्र यादव एवं दिलीप पटेल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन दिनेश्वर साहू एवं कान्हा सिंह ने किया. कार्यक्रम के संयोजन में संस्था के व्याख्याता गण प्रकाश नारायण बघेल, देवेंद्र बंछोर, नंद कुमार भारती, सीमा वर्मा, तनुजा वर्मा, यशोदा बंजारे, भेषिका वर्मा, दुष्यंत सिन्हा, वैभव वर्मा, विमल गुप्ता, धनंजय जायसवाल, रानू यादव का योगदान रहा.