लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ की कार्टून वॉर…राजनांदगांव या जिहादगांव,…
रायपुर- लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ कार्टून वॉर छेड़ दी है. दरअसल, बीजेपी छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के अकाउंट पर कार्टून पोस्ट कर पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला किया है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा भूपेश बघेल को राजनांदगांव से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद एक बार फिर इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है. वही भाजपा ने राजनांदगांव सीट से सांसद संतोष पांडे को फिर से रिपीट किया है.
राजनांदगांव या जिहादगांव…. चुनाव आपका है! pic.twitter.com/RyQPXG5FdA
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 11, 2024
इस पोस्ट में भूपेश बघेल को जेहादी गिरोह का झंडा थामे दिखाया गया है और उनके पीछे खड़े लोगों को हाथ में तलवार लेकर खड़े होते हुए दिखाया गया है. इसके साथ ही भूपेश को भाईजान अगला नंबर राजनांदगांव का है कहते हुए दिखाया गया है. इस पोस्ट के कैप्शन में बीजेपी ने ”राजनांदगांव या जिहादगांव…. चुनाव आपका है!” लिखा है.