9 पदाधिकारियों को Z (श्रेणी) की स्थाई सुरक्षा देने की मांग

बीजापुर- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भाजपा नेताओं की लगातार हो रही हत्या को लेकर नेताओं में भय का माहौल है. इस बीच भाजपा बीजापुर जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और नक्सल टारगेट भाजपा पदाधिकारियों को जेड श्रेणी स्थाई सुरक्षा देने की मांग की है.

पत्र में कहा गया है कि बीजापुर जिला घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा मौत का भय बना रहता है. क्योंकि लगातार नक्सली एक-एक कर भाजपा के नेताओं को बेरहमी से हत्या कर रहे हैं. ऐसी खतरे को देखते हुए विधानसभा चुनाव के दौरान एक्स श्रेणी केन्द्रिय सुरक्षा दिया गया था जो कि अस्थाई था, जिसे चुनाव बाद सुरक्षा वापस लिया गया तब से खतरा और बढ़ गया है. बीते शनिवार को फिर एक बार भाजपा नेता को बेरहमी से नक्सलियों ने हत्या की है. जिसके बाद भाजपा पदाधिकारियों में भय का वातावरण निर्मित हुआ है. कई नेता लगातार नक्सलियों के निशाने पर है वे आज भी रात्रि में अपना ठिकना बदल-बदलकर रह रहे हैं. जिसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह से Z(श्रेणी) की स्थाई सुरक्षा देने की मांग की गई है.
इन 9 पदाधिकारियों को Z (श्रेणी) की स्थाई सुरक्षा देने की मांग
- श्रीनिवास मुदलियार- जिलाध्यक्ष
- लवकुमार रायडू- जिला उपाध्यक्ष (भाजपा)
- बलदेव उरसा – जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा (भाजपा)
- हरिश निषाद- जिला मंत्री
- घासीराम नाग- जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा
- जागर लक्ष्मैया- जिला मंत्री (भाजपा)
- फूलचंद गागडा- प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा
- बिलात खान- महामंत्री युवा मोर्चा
- ज्ञानदीप बघेल- जिला प्रभारी सोशल (मीडिया युवा मोर्चा)
