
एनडीटीवी के लोकप्रिय एंकर रवीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से चैनल के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक के पद से इस्तीफा दे दिया है.
-एनडीटीवी की अध्यक्ष सुपर्णा सिंह ने कथित तौर पर चैनल के कर्मचारियों को एक ईमेल भेजकर रवीश के इस्तीफे की सूचना दी.
– यह कदम गौतम अडानी के चैनलों की बागडोर संभालने और चैनल के संस्थापकों प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे के करीब आया है.
– जाने-माने पत्रकार और लेखक, रवीश ने NDTV के कुछ प्रमुख शो जैसे प्राइम टाइम, हम लोग, रवीश की रिपोर्ट, और बहुत कुछ की एंकरिंग की है.
— दिल्ली विश्वविद्यालय और भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) के पूर्व छात्र, वह 15 वर्षों से NDTV के साथ हैं.
– उन्होंने अपनी पत्रकारिता के लिए कई पुरस्कार जीते हैं. 2019 में, वह रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पांचवें भारतीय पत्रकार बने