जब मुख्यमंत्री निवास ही सुरक्षित नहीं ऐसे में आम जनता की सुरक्षा भगवान भरोसा
साय सरकार में जनता सुरक्षित रहेगी इसकी कोई गारंटी नहीं
रायपुर- प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुरक्षा में चूक को लेकर तंज कसते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री निवासी ही सुरक्षित नहीं है, पिस्तौल लेकर लोग वहां पहुंचे जा रहे हैं ऐसे में आम जनता की सुरक्षा तो भगवान भरोसा हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर हो गई है. 3 महीने में तीन दर्जन से अधिक हत्या हो गई है. नक्सली वारदात, चाकू बाजी, लूटपाट, अपहरण, रेप-गैंगरेप की घटनाएं बढ़ गई. सूदखोर भूमाफिया का आतंक बढ़ गया हैं. गृह मंत्री के गृह जिला कवर्धा में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा जनजाति की तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई, बलौदा बाजार जिला में घर में आग लगाकर दो लोगों की हत्या कर दी गई, दो लोग घायल हैं, भाजपा के विधायक पुलिस के अधिकारी को देख लेने की धमकी देते हैं. भाजपा से जुड़े नेता 6 वर्ष की मासूम का किडनैप कर फिरौती नहीं मिलने पर उसकी हत्या कर देता है. पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है. आम जनता अपने जान माल को लेकर चिंतित है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही सुरक्षा में लगे अधिकारी, कर्मचारी ही भयभीत नजर आते हैं. भाजपा नेता अपराधियों पर कार्यवाही को रोकने के लिए सुरक्षा में लगे जवानों को धमकाते, चमकाते हैं, ट्रांसफर करने की धमकी दी जाती है. गृह मंत्री को हवा हवाई बयान बाजी से फुर्सत नहीं है. गृह मंत्री अपने गृह जिला के ही नागरिकों की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं, प्रदेश के नागरिकों की क्या रक्षा करेंगे? अपराध नियंत्रण करने में नाकाम गृह मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.