
शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मान कर दी गई शुभकामनाएं
राजनांदगांव- शहर के स्टेट स्कूल मैदान में लगे स्वदेशी मेले में समापन दिवस पर मुख्य अतिथि द्वारा शहर की नेशनल चैंपियनशिप विजेता हाकी खिलाड़ी सांईका का आत्मीय सम्मान किया गया. इस दौरान सांईका के माता पिता को मंच पर बुलाकर हजारों दर्शको के बीच हाकी खिलाड़ी सांईका का शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
बता दें कि गत दिनों राजिम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित संस्कारधानी नगरी में महापौर हेमा देशमुख के हाथों सम्मानित हो चुकी हाकी खिलाड़ी सांईका ने गत दिनों कलेक्टर संजय अग्रवाल से सौंजन्य भेंट की थी. सांईका के नेशनल चैंपियनशिप में हाकी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विजेता बनने के लिए कलेक्टर अग्रवाल ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी इसी तरह उपलब्धियां हासिल कर सफलता के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करने के लिए कहा.
बता दें कि सांईका थाईलैण्ड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फ्लोरबॉल चैम्पियनशिप के लिए भी चयनित हुई है. सांईका के इस उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए स्वदेशी मेले में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एकल ग्राम संगठन के केंद्रीय प्रमुख संजय साहू जी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक चौधरी,मेला संयोजक कोमल सिंह राजपूत राजा माखीजा आदि द्वारा सादर सम्मान किया गया.