गृहमंत्री विजय शर्मा आज नक्सली घटना में शहीद जवान रामआशीष को देंगे अंतिम विदाई

भिलाई- नक्सलियों के लगाए प्रेशर IED ब्लास्ट की चपेट में आने से भिलाई का एक सीएएफ जवान शहीद हो गया. शहीद जवान का नाम रामआशीष यादव है, जो कि भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-2 निवासी थे. मिली जानकारी के मुताबिक मिरतुर थाना क्षेत्र के सुरक्षा बल कैंप बेचापाल से सीएएफ की टीम एरिया सर्चिग के लिए निकली थी.
इस दौरान गांडोकलपारा से कुतुलपारा की और सर्विंग की जा रही थी, तभी बेचापाल पदमारा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में एक जवान आ गया और जोरदार धमाका हुआ. इस घटना में कैंप बेचापाल में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव शहीद हो गए. घटना के बाद मौके पर सर्चिग जारी है. शहीद जवान भिलाई के सेक्टर-2 निवासी थे. वे बीजापुर में प्रधान आरक्षक के पद पर सेवारत थे. शहीद जवान के पार्थिव शव को जिला मुख्यालय लाया गया है.
