
पाॅवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता 2024 का समापन
राजनांदगांव- जिले में स्थित इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ मैदान में खेले जा रहे पाॅवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय हॉकी प्रतियोगिता का विजयी खिताब कोरबा पश्चिम के नाम रहा. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कोरबा पश्चिम ने राजनांदगांव क्षेत्र को 6-0 से हराकर एकतरफा जीत हासिल की. कोरबा पश्चिम की ओर इस प्रतियोगिता शानदार फार्म में चल रहे सुशांत कटकवार ने विपक्षी रक्षापंक्ति को भेदकर पहला गोल करते हुए अपनी टीम को मजबूती प्रदान की. फस्र्ट हाफ में कोरबा पश्चिम ने मैच में जबरदस्त आक्रामण करते हुए लगातार 4 मैदानी गोल दागे और मेजबान राजनांदगांव की टीम को संभालने का मौका ही नही दिया, जिससे उन्होंने 4-0 की बढ़त बनाई. सेकेण्ड हाफ में कोरबा पश्चिम ने विपक्षी टीम की रक्षापंक्ति को भेदते हुए दो और गोल कर दिये. मैच के फस्र्ट हाॅफ और सेकण्ड हाॅफ मेें राजनांदगांव क्षेत्र की टीम ने मैदानी एवं पेनाल्टी काॅर्नर से कई अवसर बनाये परन्तु वे मौके को गोल में तफदील नही सके. जिससे कोरबा पश्चिम की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब पर 6-0 कब्जा कर लिया.
क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद राजनांदगांव क्षेत्र के तत्वाधान में 21 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय हाॅकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता कोरबा की टीम को शील्ड एवं उपविजेता रही राजनांदगांव की टीम को रनर शील्ड प्रदान किया गया.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम द्वारा विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अभियंता मेश्राम ने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई दी. उन्होंनेे कहा कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने तीन दिनों तक हाॅकी की नर्सरी में उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया. उन्होंने कहा कि आप सभी के प्रयास और मेहनत ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया है.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य अभियंता मंगल तिर्की, अधीक्षण अभियंता एस.के. शर्मा, के.सी. खोटे, क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद राजनांदगांव क्षेत्र के सचिव कार्यपालन अभियंता बीरबल उइके, कार्यपालन अभियंता एस.के.चन्द्राकर, एम.के.साहू, आलोक दुबे, आर.के. गोस्वामी, एन.के. साहू, पीआरओ डी.एस. मंडावी, डी.दिलेश्वर राव, अनिल मिंज, चन्द्रभान ठाकुर, हिरदेर राम कंवर, वीरेन्द्र देवांगन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए.
इस अंतरक्षेत्रीय विद्युत हाॅकी प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निर्णायक मंडल के अनुराज श्रीवास्तव, किशोर धीवर, शकील अहमद, कृष्णा यादव, गुमान साहू, एवं अभिनव मिश्रा को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्युत कंपनीज के 07 टीमों में से 25 खिलाड़ियों को अखिल भारतीय विद्युत मंडल प्रतियोगिता के लिए चुना गया है. कार्यक्रम का संचालन पीआरओ धर्मेन्द्र शाह मडावी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव बीरबल उइके द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में जिला हॉकी संघ राजनांदगांव का विशेष योगदान रहा.