
1 करोड़ बीमा की रकम पाने के लिए नानी को सांप से डसवाया
कांकेर जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बीमा की एक करोड़ रुपये की राशि के लिए नाती ने नानी का सापं से डसवाकर मार डाला. बता दें कि पहले नाती ने अपनी नानी का बीमा कराया था. मिली जानकारी के अनुसार बीमा राशि पाने के लिए उसने अपनी नानी को सांप से कटवाया और उनकी मौत हो गई. बीमा क्लेम की राशि एक करोड़ 2 लाख 20 हजार रुपए पा लिए. इस रकम से 10 लाख को ब्याज में, बहन की शादी के लिए जेवरात, बीमा एजेंट को 2 लाख व सांप डसवाने वाले सपेरे को 30 हजार रुपय खर्च कर दिया. जानकारी के अनुसार घटना के 8 माह बाद मृतका के भतीजे शिकायत के बाद कांकेर पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश किया है. साथ ही आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.