
फेडरेशन ने अपने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
अभनपुर- अभनपुर तहसील/ ब्लाक छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर आज संयोजक राजन बघेल एवं महासचिव रत्नाकर साहू के नेतृत्व में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को अभनपुर तहसीलदार राम प्रसाद बघेल के माध्यम से अपना मांग पत्र सौंपा सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में तहसील प्रांगण में एकत्र होकर अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाकर एकजुटता का परिचय दिया.
फेडरेशन के तहसील संयोजक राजन बघेल एवं रत्नाकर साहू ने कहा की केंद्र के समान जुलाई 2023 से महंगाई भत्ता दिया जाए, डीए एरियर्स की लंबित राशि को जीएफ खाता में समायोजित किया जाए, सातवें वेतनमान की एरियर्स की अंतिम किस्त का भुगतान किया जाए, वेतन विसंगति दूर करने हेतु गठित पिंगुआ समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए.
इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ से पवन गुरुपंच तहसील अध्यक्ष,मदन लाल चंदन,मन्नूलाल साहू, शिक्षक संघ से गजेंद्र छत्रिय ब्लॉक अध्यक्ष,नरेंद्र मेश्राम, छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ से जितेंद्र सिन्हा ब्लॉक अध्यक्ष,गोपेश्वर साहू, विजय राव, राजस्व विभाग से रोहित वर्मा, सिंचाई विभाग से राजेश रामडेवार, कृषि विभाग से वर्षा साहू, प्रिंयका दीवान, नारायण चंद्राकर, प्रधान पाठक संघ से हेमलाल ध्रुव बुलाकी एनेश्वरी, रोहित बांसवार लिपिक संघ से जीएस अग्रवाल, पटवारी संघ से संजीव कुशवाहा सहित गजेंद्र डहरजी, हेमलता दीवान, श्रद्धा देवांगन, कामिनी जाफर,धनेश्वरी साहू, माहेश्वरी सेन, परमजीत सचदेवा, योगेंद्र साहू, विजय गुप्ता, तारिक मोमिन कुरैशी आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे.