5 शातिर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, बिजली खम्भों से पार कर देते थे एल्युमिनियम तार
पाटन- क्षेत्र में 9 बिजली पोल से विद्युत एल्युमिनियम तार चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. आरोपियों से करीबन 450 मीटर लंबा 34 हजार 137 रूपये का तार बरामद हुआ है. अंदर सिढ़ी, एवं घन का प्रयोग किया गया था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. आरोपियों द्वारा चोरी में प्रयुक्त पिकअप क्रं. सीजी 07 सीए 2444 को रोकरकर गाड़ी में बैठे लोगों से पूछताछ करने पर जवाब नही दे पाये. संदेहियों ने अपना नाम जितेंद्र यादव, गोपी यादव, चंद्रहास सोनकर, नवीन यादव, लक्ष्मीनारायण निषाद बताया ये सभी आरोपी रवेली थाना मुजगहन का रहने वाले है. मुख्य आरोपी चंद्रहास सोनकर अभनपुर बिजली विभाग में पेटी ठेकेदार है. थाना पाटन पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई में मिली इस सफलता पर पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.