बदमाश ने छात्रा पर किया जानलेवा हमला, अस्पताल में इलाज जारी
दुर्ग- उतई थाना क्षेत्र स्थित डुंडेरा स्कूल में सोमवार की शाम बदमाश युवक ने 11वीं कक्षा की छात्रा पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया. गले पर ब्लेड से हमला कर बदमाश वहां से फरार हो गया. हमले से घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल छात्रा का इलाज चल रहा है. इस मामले में उतई पुलिस ने धारा 307, 341, 506 के तहत अपराध दर्ज किया किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मोरिद गांव की रहने वाली उमेश्वरी निषाद (16 साल) आत्मानंद स्कूल में कक्षा 11 वीं का छात्रा है. सोमवार शाम उमेश्वरी स्कूल से छुट्टी के बाद अपनी सहेलियों के साथ घर लौट रही थी. इस दौरान डुंडेरा का रहने वाला भूमिल साहू ने अपने साथियों के साथ उसका रास्ता रोका. भूमिल ने छात्रा से बात क्यों नहीं करती कहते हुए विवाद करने लगा. छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसने ब्लेड से गले पर हमला कर दिया. ब्लेड लगने से उमेश्वरी वहीं गिर पड़ी. हमला करने के बाद बदमाश भूमिल साहू वहां से भाग गया.
घायल उमेश्वरी को आसपास के लोगों में उतई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. उमेश्वरी की सहेली प्रिती निषाद ने उमेश्वरी के पिता सुजीत कुमार निषाद को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पिता अस्पताल पहुंचा तो सहेली ने पूरा घटनाक्रम बताया. इसके बाद उसने उतई थाने में भूमिल साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद उतई पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है.