2 माह में नक्सलवाद और अपराध दोनों बढ़ गये
रायपुर- प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि किसानों को मिलने वाली राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त नहीं दिया गया. गौठानों को बंद कर दिया गया जिससे 27 लाख से अधिक बहनें जो स्व-सहायता समूह के माध्यम से गौठानों में काम करती थी बेरोजगार हो गयी. बेरोजगार युवाओं को मिलने वाली बेरोजगारी भत्ता को बंद कर दिया. ग्रामीण रोजगार योजना के लिये चलाई जाने वाली ‘‘रीपा’’ रूरल इंडस्ट्रियल पार्क को बंद कर दिया गया. धान की कीमत 3100 रू. एवं एकमुश्त देने का वायदा किया, धान खरीदी पूरी हो गयी लेकिन अभी तक किसानों को 3100 रू. के भाव में भुगतान नहीं मिला है. प्रत्येक गांव में भुगतान केंद्र खोलने का वादा भी जुमला साबित हो गया. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद जनकल्याणकारी योजनायें दम तोड़ रही है.
अडानी के हित के लिये हसदेव में कटाई शुरू हो गई
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अडानी के हितों को सवंर्धित करने के लिये राज्य के जल, जंगल, जमीन खनिज संपदा को अडानी को सौपना शुरू कर दिया गया है. जैसे ही भाजपा की सरकार बनी हसदेव अरण्य क्षेत्र में वनों की अंधाधुंध कटाई शुरू की जा चुकी है. लाखों पेड़ काटे जा चुके है.
2 माह में नक्सलवाद और अपराध दोनों बढ़ गये
प्रदेश में नक्सली घटनाओं में 68 प्रतिशत और शहादत में 80 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई थी. विगत एक माह के भीतर ही छत्तीसगढ़ में नक्सली घटनाओं में सुरक्षा बल के चार जवानों सहित 10 लोगों की शहादत हो चुकी है, 6 माह की बच्ची को गोली मार दी गई प्रशासन का जवाब क्रॉस फायरिंग बताया जा रहा है लेकिन स्थानीय आदिवासियों का आरोप है कि कोई क्रॉस फायरिंग नहीं हुई.
श्री शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही अपराधी बेखौफ हो गए हैं, कोई भी सुरक्षित नहीं है दिनदहाड़े गोलियां चलने लगी है, चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ गई, महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गए, राजधानी से लगे महादेव घाट में गैंगवार की घटना भी सर्वविदित है, रेत खदानों में वर्चस्व की लड़ाई और खनिज अधिकारियों से मारपीट, दबंगई आए दिन हो रहे हैं.